
कटिहार जिले के रौतारा पंचायत में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों (राशन की दुकान) पर अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के लिए लॉकडाउन के दौरान नि:शुल्क चावल का वितरण 16/04/2020 से शुरू कराया गया। सभी दुकानों पर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक,और रौतारा पंचायत समिति श्री मुजाम्मिल हक की निगरानी में चावल वितरण किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।
बता दें कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को पांच किलो चावल प्रति यूनिट के हिसाब से नि:शुल्क वितरण कराने की शुरुआत की गई है। रौतारा पंचायत की सभी एक दर्जन सरकारी राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक एवं पंचायत प्रतिनधियों की निगरानी में वितरण किया गया। लेकिन इस दौरान कहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करते दिखे लेकिन कई दुकान ऐसी थीं जहां लोग कोटेदार और पर्यवेक्षक के बार-बार कहने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार लाइन लगाने को तैयार नहीं हो रहे थे। यही नहीं इनमें बहुत से लोगों ने तो फेस मास्क भी नहीं लगाया हुआ था।
प्रवेज आलम