Home कटिहार मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वार्ड सात के पार्षद घायल

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वार्ड सात के पार्षद घायल

1 second read
Comments Off on मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वार्ड सात के पार्षद घायल
0
41

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वार्ड सात के पार्षद घायल

नगर पंचायत अमदाबाद के वार्ड सात नवरतनपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी.

अमदाबाद. नगर पंचायत अमदाबाद के वार्ड सात नवरतनपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट की घटना में नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड पार्षद अबू तालिब गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. वार्ड पार्षद अबू तालिब को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अर दिया गया.

 

मामले को लेकर वार्ड पार्षद अबू तालिब का बड़ा भाई खुशहाल मंसूरी ने अमदाबाद थाने में आवेदन देकर धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को लेकर पुलिस ने घायल वार्ड पार्षद अबू तालिब के बड़ा भाई खुशहाल मंसूरी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त दिलवर नदाफ उर्फ दिलवा एवं अपील हुसैन उर्फ पीलवा को गिरफ्तार कर अमदाबाद थाना लाया गया. मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि वार्ड पार्षद अबू तालिब के साथ मारपीट मामले में उसका भाई खुशहाल मंसूरी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

 

मामले में नामजद दो अभियुक्त दिलवर नदाफ उर्फ दिलवा, अपील हुसैन उर्फ पीलवा को गिरफ्तार किया गया था. अपील हुसैन उर्फ पीलवा अपना परिजनों से मिलने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि भागने को लेकर अपील हुसैन उर्फ पीलवा पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. आगे बताया कि गिरफ्तार दिलवर नदाफ उर्फ दिलवा को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…