Home कटिहार डीजल अनुदान के लिए किसानों के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें : डीएम

डीजल अनुदान के लिए किसानों के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें : डीएम

3 second read
Comments Off on डीजल अनुदान के लिए किसानों के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें : डीएम
0
51
seemanchal

डीजल अनुदान के लिए किसानों के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें : डीएम

बैठक में कृषि, आत्मा, उद्यान, गव्य व पशुपालन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा

कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में कृषि विभाग, उद्यान, गव्य एवं पशुपालन विभाग से जुड़े कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने कृषि विभाग की योजनाएं यथा बीज वितरण, फसल आच्छादन, वर्षापात, डीजल अनुदान, जैविक खेती आदि की जानकारी दी गयी. समीक्षा के क्रम में डीएम ने वर्तमान में सूखे को देखते हुए किसानों को डीजल अनुदान अधिक से अधिक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीजल अनुदान के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने अवगत कराया कि डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खुला है. किसान कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. प्रति लीटर डीजल पर 75.00 रुपये का अनुदान है. एक किसान को एक एकड़ के लिए 10 लीटर डीजल अनुमान्य है. एक किसान अधिकतम आठ एकड़ तक के लिए तीन पटवन का आवेदन दे सकते है. डीजल अनुदान का लाभ रैयत एवं बटाईदार दोनों किसानों को दिया जायेगा.

 

आवेदन के समय किसान को अपने क्षेत्र व राज्य के पेट्रोल पंप का रसीद एवं जमीन का कागजात लगाना होगा. बटाईदार किसान पेट्रोल पंप का रसीद एवं जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्य, सरपंच, मुखिया एवं कृषि समन्वयक का घोषणा पत्र संलग्न करेंगे. डीएम ने निर्देश दिया कि डीजल अनुदान को लेकर किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जाये. उर्वरक की समीक्षा के क्रम में डीएम ने उर्वरकों की कालाबाजारी को रोकने के लिए छापेमारी तेज करने एवं पोस स्टॉक व भौतिक सत्यापन निरंतर करने का निर्देश दिया. उर्वरक में अनियमितता पाये जाने पर एफसीओ एक्ट के अन्तर्गत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

 

खाद की कालाबाजारी रोकने के लगातार छापेमारी करें कृषि यांत्रिकरण योजना की समीक्षा में कस्टम हायरिंग का निर्देश दिया गया कि जीविका समूह द्वारा स्थापित कस्टम हायरिंग को संचालन कराने के लिए डीपीएम जीविका के साथ समन्वय स्थापित कर एक वर्कशॉप कराएं. यथासंभव यह कार्य कृषि यांत्रिकरण के मेले में कराने का निर्देश दिया गया. आत्मा योजना की समीक्षा के क्रम में परियोजना निदेशक ने आत्मा समूह के द्वारा जूट के विभिन्न।उपयोग हैन्डीक्रॉफ्ट, जूट की चाय व संठी से स्टॉर्च बनाने की जानकारी दी गयी. डीएम इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि जिन समूहों को प्रशिक्षण दिया गया है. उन्हें अब हैन्डीक्रॉफ्ट निरंतर बनाते रहने एवं उनके बाजार की व्यवस्था की जाये. इसके लिए प्वाइंट ऑफ सेल की स्थापना 15 अगस्त तक करने का निर्देश दिया.

 

उद्यान की योजनाओं की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि कटिहार जिला में मखाना, ड्रैगनफ्रूट को अधिक से अधिक प्रोत्साहित कर क्षेत्र विस्तार कराएं. बटन मशरूम के लिए जागरूक एवं इच्छुक किसान का चयन कर पूरे साल मशरूम उत्पादन कराने का सुझाव दिया गया. इसके अलावा गव्य विकास एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति करने का निर्देश डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…