बारसोई: आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बारसोई, निज प्रतिनिधि। बुधवार को अनुमंडल अस्पताल बारसोई के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा नारे लगाए प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व महिला संगठन की नेत्री जूही महबूबा कर रही थी। मौके पर मुख्य रूप से विधायक महबूब आलम भी उपस्थित रहे। महिला संगठन की नेत्री जूही महबूबा ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
उसकी मांगों को सभी नजरअंदाज कर रहे हैं जो उचित नहीं है। सब ने मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसोई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार को मांग पत्र सौंपा तथा इसे उच्च अधिकारी एवं विभाग को भेजने की मांग की। इनके मांगों में मुख्य रूप से मासिक पारितोषिक शब्द को मासिक मानदेय किया जाए और इसे बढ़ाकर दास हजार रुपए करने की मांग की। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं-फैसिलेटरो को प्रोत्साहन मासिक पारितोषिक राशि का अद्यतन भुगतान सहित इसमें एकरूपता पारदर्शिता लाई जाए, कमीशन खोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए, आशा को दे पोशाक साड़ी के साथ ब्लाउज, पेटीकोट तथा उनी कोट की व्यवस्था की जाए और इसके लिए दे राशि का वेतन भुगतान किया जाए, जनवरी 2019 के समझौते के अकार्यन्वित बिंदुओं को लागू किया जाए आदि शामिल है, प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से महिला संगठन की आसमा खातून, आशा कार्यकर्ता स्मृति दास, नूरजहां बेगम, इब्रत जहां, महमूदा खातून, रेशमा, काजूरी दास, जरीफा खातून, हुस्न आरा बेगम, नाजिया परवीन, जाहिदा खातून, दुलाली, मौमिता आदि शामिल है।