जापान निर्मित पिस्टल के साथ दो लोग गिरफ्तार
मधेपुरा। शनिवार को पिस्टल के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी अंतर्गत लक्ष्मीनियां टोला के पास दो युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गश्ती के दौरान सिंहेश्वर से लालपुर की ओर जाने के क्रम में दो युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। धन्यवाद चौक के पास ओवरटेक करते हुए दोनों युवकों का पीछा किया गया। जब तक पुलिस युवकों का पीछा करती तब तक दोनों युवक लक्ष्मीनियां टोला के पास पहुंच गए। पकड़ा गया युवक पटोरी वार्ड संख्या दो निवासी सागर कुमार व सूरज कुमार सिंह की जांच की गई तो सागर के कमर से जापान निर्मित नौ एमएम का देसी पिस्टल मिला। इसके बाद दोनों युवकों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान एसआइ श्रीकांत शर्मा, टाइगर मोबाइल के अजीत कुमार, संतोष कुमार व होमगार्ड मौजूद थे।
स्रोत-जागरण