गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा
प्रखंड क्षेत्र के खरियाल पंचायत के दमाईपुर गांव में रविवार को भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ ही 16 प्रहर श्री श्री 108 लक्ष्मी महायज्ञ का शुभांरभ किया गया। गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु जुटे दिखाई दिए। बैण्ड बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालु झूमते रहे। इस दौरान लगाए जा रहे जयकारा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कलश शोभा यात्रा लक्ष्मी मंदिर दमाईपुर से निकलकर गंगाघाट परिहारपुर होते हुए दमाईपुर गांव का भ्रमण करते हुए पुन: लक्ष्मी मंदिर दमाईपुर पहुंचा। जहां 201 महिलाएं मात्थे पर कलश उठाकर जयकारे लगाते हुए पैदल चलकर लक्ष्मी मंदिर दमाईपुर पहुंचे। लक्ष्मी मंदिर प्रांगण में भव्य मंडप सजाया गया था। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संत श्री गुरू जी महाराज द्वारा कलश स्थापना काया गया। यज्ञ शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं व भक्तों द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया गया। इस अवसर पर संजय साह, सम्पा विश्वास, आरती कुमारी, शम्भू कुमार, संध्या कुमारी, अशोक कुमार, श्रीकांत कुमार, वीरेन्द्र कुमार आदि सहित सैकड़ों की तादाद में महिलाएं व कुमारी कन्याएं शामिल थी।
स्रोत-हिन्दुस्तान