नशे में धुत हसनगंज थाने के मुंशी गिरफ्तार, जेल
हसनगंज थाना के मुंशी को शनिवार की रात ड्यूटीके दौरान नशे की हालत में थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया। एएसपी हरिमोहन शुक्ला को गुप्त सूचना मिली कि थाना का मुंशी शैलेन्द्र पांडेय नशा की हालत में है।
देररात एएसपी द्वारा थाना पहंुचकर मामले की जांच की तो शराब के नशे में मुंशी पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी कृत्यानंद पासवान ने बताया कि रात में पेट्रोलिंग के लिए वे छापेमारी के लिए निकले थे। एएसपी श्री शुक्ला ने बताया कि शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि हसनगंज थाना क्षेत्र में साक्षर आरक्षी द्वारा शराब पीकर थाना में मंुशी का कार्य करने का पहला मामला सामने आया है।
HINDUSTAAN