Home कटिहार भीषण ठंड में भी गरीबों को नहीं मिल रहा कंबल

भीषण ठंड में भी गरीबों को नहीं मिल रहा कंबल

0 second read
Comments Off on भीषण ठंड में भी गरीबों को नहीं मिल रहा कंबल
0
431

भीषण ठंड में भी गरीबों को नहीं मिल रहा कंबल

पूस की कंपकपाती ठंड और भीषण शीतलहरी के बीच आमलोगों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक भयावह स्थिति फुटपाथ व सड़क के किनारे गुजर बसर करनेवाले गरीबों की है।

मध्यम वर्ग एवं सुविधा सम्पन्न लोगों के लिए तो इस ठंड से संघर्ष करने के लिए गर्म रजाई, गीजर, हीटर के अलावा ऊनी कपड़े पर्याप्त मात्रा में रहने के कारण उसके लिए जाड़े का मौसम खुशनुमा होता है, लेकिन जिनके पास छत भी ठीक ढं़ग से मयस्सर नहीं है उसके लिए तो कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द के पूस की एक रात के नायक हलकू जैसी होती है। जबकि सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर सभी जिले को ठंड के मद्देनजर दो माह पूर्व ही राशि आवंटित कर दी गई थी। बावजूद अभी तक सिर्फ बारसोई अनुमंडल को छोड़कर किसी अनुमंडल में कम्बल का वितरण शुरु नहीं किया गया है। जबकि सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों को कम्बल क्रय कर उपलब्ध करा दिया गया है।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…