
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
कटिहार, 11 अप्रैल (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में मनिहारी थानाक्षेत्र के बौलिया पंचायत में एक प्रेमी युगल ने अपने-अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली ।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि मृतकों में इंदल कुमार और सुषमा शामिल हैं जिनकी उम्र करीब 20 साल है । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
सुषमा की शादी मनिहारी थाना अंतर्गत मुजवरटाल गांव के रोहित से तीन साल पूर्व हुई थी पर वह इन दिनों अपने मायके में रह रही थी । रोहित दिल्ली में मजदूरी करता है।
ग्रामीणों के अनुसार मायके में सुषमा का अपने पडोस के अन्य जाति के युवक इंदल के प्रेम प्रसंग चल रहा था पर हाल में शायद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने पर संभवतः दोनों ने यह कदम उठाया ।