न्याय की लड़ाई को और गति देने की है जरूरत
कटिहार, एक संवाददाता। टाउन हॉल में श्रीकृष्ण आस्था मंच एवं रेलवे ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक न्याय के योद्धा, दलित व पिछड़ों के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रतनलाल, शम्भू कुमार ने मुख्य रूप से विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को गति प्रदान करने तथा भविष्य के कार्यक्रम तय करते हुए कारवां को आगे बढ़ाने की जरूरत है। महापुरुषों के विचारों को अपनाकर अपने बच्चों को महापुरुषों की पंक्ति में खड़े करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भले ही धर्म हमें धार्मिक बनाता है लेकिन शादी तो अपने जाति के परिवार में किया जाता है। इसे झुठलाया नहीं जा सकता है। मौके पर पीएचईडी मंत्री ललित कुमार यादव, पूर्व विधायक विधायक नीरज यादव ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूसी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि रेलवे में 11 प्रतिशत ओबीसी परिवार के लोग कार्यरत है।