सवाल: कब तक बहता रहेगा सड़क पर नाला का पानी
आखिर कब तक नाला का पानी सड़क पर बहता रहेगा? नाला का गंदा पानी से कोई मुक्ति दिला सकता है क्या? पांच माह हो गये नाला का पानी सड़क पर बह रहा है। इससे न केवल लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है बल्कि बीमारियों का भी शिकार होना पड़ रहा है।
सबसे अधिक परेशानी स्थानीय महिलाएं और स्कूली बच्चों को हो रही है। बाइक व अन्य वाहनों से आवागमन करने वाले किसी तरह से गंदा पानी को पार कर जाते हैं लेकिन पैदल चलने वाले को गंदा पानी में चलने के लिए जूता खोलकर सड़क पर चलने को विवश होना पड़ रहा है। यह बातें सोमवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 24 के लोगों ने कही। बिनोद कुमार सिंह, किशोर कुमार सिंह, संजय झा, अरबिंद कुमार झा, विपिन चौधरी, अनिल कुमार, रंजन ठाकुर, विजय कुमार, संजय चौधरी, दीप कुमार, सुजीत कुमार ने कहा कि मोहल्ला के लोग खुद ही कचऱा मुक्त वातावरण बनाने में हर दिन सहयोग करते हैं।
HINDUSTAAN