गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव आज
सिख धर्म के प्रवर्तक सह प्रथम गुरु के रूप में चर्चित गुरुनानक देवजी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव शहर के गुरुनानक गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाये जाने को लेकर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
बताते चलें कि कार्तिक माह के शुक्लपक्ष पूर्णिमा के पावन तिथि को पूज्य गुरुदेव का अविर्भाव हुआ था। धर्मावलम्बियों ने विगत पांच नवम्बर को शहर के गुरुद्वारा से विभिन्न मार्गों पर शोभायात्रा निकाली। पंचप्यारों के नेतृत्व में गुरुवाणी के पाठ पर सिख श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाई। जबकि मंगलवार को होनेवाले प्रकाश पर्व की अंतिम तैयारी पूरी करते हुए गुरुनानक गुरुद्वारा साहिब को दुधिया प्रकाश से नहला दिया गया है। जबकि जगह जगह तोरण द्वारा बनाये गये हैं। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली से सिख श्रद्धालुओं का कटिहार आना शुरु हो गया है। सिख श्रद्धालुओं ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज अपने आखिरी समय करतारपुर में बिताये थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान