फॉरेंसिक टीम ने की चोरी स्थल की जांच
सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी में एक न्यायिक दंडाधिकारी और जिला ट्रेजरी पदाधिकारी के घर हुई चोरी की घटना की जांच बुधवार को पटना से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने की। चार सदस्यीय टीम ने चार घंटे तक घटना स्थल का बारिकी से जायजा लिया।
टीम के सदस्यओं ने दोनों घरों, बैग, अलमीरा, खिड़की, घरों के खिड़की का टूटा हुआ जाली, टूटा हुआ ताला, दरवाजा का कुंडी आदि का फोटो भी खिंचा। साथ ही घटना स्थल पर अज्ञात चोरों द्वारा भूलवश छोड़े गये साक्ष्य से संबंधित कई प्रकार की सैंपल भी जब्त किया। पटना से पहुंचे फोरेंसिक टीम के नेतृत्व कर रहे नवीन कुमार ने बताया कि घटना स्थल से कई तरह का सैंपल प्राप्त किया गया है। कई ऐसे सुराग व साक्ष्य को संग्रह किया गया है जिससे चोरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। उन्होंने घटना स्थल से जब्त किये गये सैंपल और खींचे गये फोटो की जांच फोरेंसिक लैब में किया जायगा। इसके बाद इससे संबंधित रिपोर्ट जल्द ही कटिहार पुलिस को सौंप दी जायेगी। इसके आधार पर पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर पायेगी। मौके पर टीम में शामिल राकेश कुमार, शंभु प्रसाद, फोटोग्राफर बालेश्वर प्रसाद तथा टाउन इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सुबोध कुमार व अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान