वातावरण निर्माण के लिए कला जत्था को किया गया रवाना
कटिहार। जल, जीवन, हरियाली, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक एवं नशामुक्ति को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर आमलोगों के बीच वातावरण निर्माण के लिए कला जत्था के तीन दल को समाहरणालय से परिसर से जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शित करने के लिए रवाना किया गया। अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ नीरज कुमार, डीआरडीए निदेशक रामकुमार पोद्दार ने कला जत्त्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवबिद सिंह, डीपीओ साक्षरता राजेश कुमार मिश्रा, एसआरजी प्रवीण कुमार सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस मौके पर एडीएम ने कहा कि जल, जीवन, हरियाली अभियान, दहेज उन्मूलन एवं नशामुक्ति को लेकर 19 जनवरी को राज्यस्तर पर मानव श्रृंखला बनाया जाना है। मानव श्रृंखला में सामाजिक, स्वयंसेवी संस्था के साथ आमलोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर वातावरण निर्माण के उद्देश्य से तीन कला जत्था को रवाना किया गया है। प्रत्येक कला जत्था द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर प्रत्येक दिन तीन जागरूकता कार्यक्रम को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके तहत नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीत की प्रस्तुति की जाएगी। कला जत्था प्रथम के दल नायक राजेश कुमार शर्मा, द्वितीय के दलनायक कंचन कुमार साह तथा तृतीय कला जत्था के दल नायक के रूप में में मेधा कुमारी होंगी। कला जत्था विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील करेगा।
JAGRAN