एकादशी पर शालिग्राम व तुलसी का हुआ विवाह
शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों के विभिन्न ठाकुर बाड़ियों में देव उत्थान एकादशी के अवसर पर सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु एवं माता तुलसी के साथ विवाह का रस्म अदा कर उनकी पूजा अर्चना की गयी।
इस दौरान ओ नमो भगवते वासुदेवाय के जयघोष जहां पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी में क्षीर सागर में सोये भगवान का्त्तितक माह के शुक्ल पक्ष एकादशी को जगे। शुक्रवार को आयोजित भगवान शालिग्राम और तुलसी के विवाद के बाद अब नये सिरे से शुभ एवं मांगलिक कार्यों का शुभारम्भ होगा। शहर के दौलतराम चौक स्थित ठाकुरबाड़ी, पंचदेव मंदिर स्थित भगवान शालिग्राम के मंदिर, कुरसेला के राम जानकी ठाकुरबाड़ी स्थित तुलसी चौरा पर अवस्थित भगवान शालिग्राम का तुलसी के साथ पाणिग्रहण संस्कार काआयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विवाह सम्पन्न कराया।