डुमर में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का खुलासा
बुधवार को पोठिया ओपी क्षेत्र के डुमर चौक के पास सड़क किनारे एक झोपड़ी में चल रहा नकली खाद बनाने का फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यह खुलासा ग्रामीणों की शिकायत पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित फैक्ट्री में छापेमारी करने के बाद हो पाया।
इससे क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। किसानों की मानें तो डुमर चौक के पास एक सुनसान क्षेत्र में सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर नकली खाद बनाने का गुपचुप तरीके से चल रहा था। ग्रामीणों को इसकी भनक तब लगी जब आसपास की दुकान से खरीदी गई खाद का खेत में डालने के बाद भी फसल का पैदावार में कोई फायदा नहीं दिखा। इसके बाद ग्रामीणों की इसकी शिकायत कृषि पदाधिकारी को दिया।
समेली प्रखंड कृषि पदाधिकारी छेदी मंडल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम गठित कर बुधवार को पोठिया-फलका रोड के किनारे स्थित झोपड़ीनुमा मकान में छापेमारी की गई। झोपड़ी में रखा गया खाद की जांच करने पर सभी खाद नकली पाया गया। नकली खाद से भरा हुआ 140 से अधिक बोरा बैग, असली कंपनी का नकली खाली खाद का बैग, खाद बनाने का सामान और उपकरणों को जब्त कर पोठिया पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि डुमर निवासी गिरधारी उरांव की जमीन पर बनाई गई झोपड़ी में नकली उर्वरक बनाया जा रहा था। जमीन मालिक ने बताया है कि उसने फ लका थाना क्षेत्र के खैरा निवासी विजय राय को दस वर्षों के लिए मासिक किराया पर 800 रुपये प्रतिमाह पर दिया था, जिसका एकरारनामा पेपर उसके पास है। झोपड़ी बनाने वाले जमीन के भाड़ेदार विजय का पुत्र शैलेंद्र कुमार राय द्वारा बताया गया है कि उनके पिता विजय राय का देहांत होने के बाद उक्त मकान को उनके द्वारा लिखित रूप से पोठिया ओपी क्षेत्र के राहुल केशरी के नाम कर दिया गया। राहुल को 19 नवंबर 2019 को खाद की दुकान खोलने के लिए मौखिक रूप से भाड़े पर दिया था। इस मामले में राहुल केशरी के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 आवश्यक वस्तु अधिनियम 7 ईसी एवं आईपीसी की धारा के सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज पोठिया ओपी में दर्ज किया गया है।
HINDUSTAN