जिले के 21 स्कूलों में 1352 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2019 की लिखित परीक्षा शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली गई। इस परीक्षा में जिले के 21 स्कूलों के परीक्षार्थी शिरकत किए। इन विद्यालयों के बच्चों को परीक्षा देने के लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए था।
सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में अनुशासित ढंग से परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा केंद्रों पर दैनिक हिन्दुस्तान से जुड़े लोग निरीक्षण करते रहे। परीक्षा में कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। बच्चे प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर लिख रहे थे।प्रश्न का पैटर्न हर क्लास के सिलेबस के आधार पर था। इसमें गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, जनरल स्टडीज से संबधित प्रश्न पूछे गए थे। इसके अलावा रिजनिंग सब्जेक्ट भी शामिल था। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में था। बच्चों ने एक बार उत्तर लिखना शुरू किया तो फिर उनकी कलम ओएमआर के गोलों को काला करती रही। बच्चे न किसी की ओएमआर शीट की ओर ताकझांक कर रहे थे और न पूछताछ। चुनिंदे शिक्षक वीक्षक का काम कर रहे थे। मालूम हो कि हिन्दुस्तान अखबार ने क्लास वन के बच्चों को ओएमआर शीट पर उत्तर देने का बच्चों को मौका दिया था। इससे विद्यार्थियों को आरंभ से ही ओएमआर भरने का गुर सीखने का मौका मिला है। इससे उन्हें आगे की परीक्षाओं में ओएमआर भरने की सहूलियत होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं का आसानी से सामना कर सकेंगे
Source-HINDUSTAN