
मानव शृंखला निर्माण में आधी आबादी की रही अहम भूमिका
जिले के पन्द्रह लाख लोगों ने जल संचयन के पक्ष तथा समाजिक कुरीतियों के विरोध हाथ से हाथ जोड़कर रविवार को अलग इतिहास की रचना की।
रविवार को शृंखला निर्माण के पूर्व और समापन के दौरान हल्की बूंदाबांदी बारिश पर शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी, स्कूली बच्चे, जीविका दीदी के साथ साथ एनडीए नेताओं एवं पुलिस प्रशासन का उत्साह भारी पड़ा। 432 किलोमीटर लम्बी मानव शृंखला के तहत मुख्य मार्ग एनएच 31 पर 43 किलोमीटर बनायी गयी मानव शृंखला के दौरान स्कूली बच्चे, जीविका दीदी तथा कला जत्था के कलाकारों द्वारा नारे श्लोगन, झांकी, नृत्य व गीत के माध्यम से वातावरण में एक अलग जज्बा दिखाया जा रहा था। जबकि कटिहार भागलपुर की सीमा कुरसेला सड़क पुल के समीप सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी के साथ उसक ेसमर्थकों ने एक दूसरे का हाथ थामे शृंखला निर्माण का गवाह बने। सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार शहीद चौक कुरसेला में तथा डीएओ चंद्रदेव प्रसाद आदर्श ग्राम के समीप और डीपीआरओ संजीव कुमार सजन सरस्वती मंदिर चौक पर थे
HINDUSTAAN