Home कटिहार मानव शृंखला निर्माण में आधी आबादी की रही अहम भूमिका

मानव शृंखला निर्माण में आधी आबादी की रही अहम भूमिका

0 second read
Comments Off on मानव शृंखला निर्माण में आधी आबादी की रही अहम भूमिका
0
1,329

मानव शृंखला निर्माण में आधी आबादी की रही अहम भूमिका

जिले के पन्द्रह लाख लोगों ने जल संचयन के पक्ष तथा समाजिक कुरीतियों के विरोध हाथ से हाथ जोड़कर रविवार को अलग इतिहास की रचना की।

रविवार को शृंखला निर्माण के पूर्व और समापन के दौरान हल्की बूंदाबांदी बारिश पर शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी, स्कूली बच्चे, जीविका दीदी के साथ साथ एनडीए नेताओं एवं पुलिस प्रशासन का उत्साह भारी पड़ा। 432 किलोमीटर लम्बी मानव शृंखला के तहत मुख्य मार्ग एनएच 31 पर 43 किलोमीटर बनायी गयी मानव शृंखला के दौरान स्कूली बच्चे, जीविका दीदी तथा कला जत्था के कलाकारों द्वारा नारे श्लोगन, झांकी, नृत्य व गीत के माध्यम से वातावरण में एक अलग जज्बा दिखाया जा रहा था। जबकि कटिहार भागलपुर की सीमा कुरसेला सड़क पुल के समीप सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी के साथ उसक ेसमर्थकों ने एक दूसरे का हाथ थामे शृंखला निर्माण का गवाह बने। सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार शहीद चौक कुरसेला में तथा डीएओ चंद्रदेव प्रसाद आदर्श ग्राम के समीप और डीपीआरओ संजीव कुमार सजन सरस्वती मंदिर चौक पर थे

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…