Home कटिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

8 second read
Comments Off on सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
0
25

सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Constable Recruitment Exam Scam: सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरोह का रैकेट का खुलासा करते हुए कटिहार पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आयोजित परीक्षा के बाद भागलपुर, बांका, सहरसा समेत अन्य जिलों के कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

Constable Recruitment Exam Scam: एसडीपीओ सदर 1 अभिजीत कुमार ने इस संदर्भ में गुरुवार की देर शाम प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हरिशंकर नायक परीक्षा केंद्र से अभिषेक कुमार के बदले चेतन कुमार को परीक्षा देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था. चेतन पुलिस को चकमा देकर सहायक थाना से फरार हो गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर फरार मुन्ना भाई की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गयी. पुलिस टीम फरार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोपित के फरार होने की दिशा में स्टेशन पर छापेमारी कर जीआरपी के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

Constable Recruitment Exam Scam: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में सिपाही भर्ती को लेकर फिजिकल ट्रेनिंग देता था चेतन

चेतन के नेटवर्क को खंगालने के दौरान कटिहार पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी. इसमें पूरा गिरोह का खुलासा हो गया. दरअसल, चेतन जगदीशपुर भागलपुर के रहने वाला हैं और वो भागलपुर के सैंडीस कंपाउंड में सिपाही भर्ती को लेकर फिजिकल ट्रेनिंग क्लास चलता है. इसी दौरान वह अभ्यर्थियों के संपर्क में आया और बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर सेटिंग का काम करने लगा. बुधवार को जब वह कटिहार में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया था. तब पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उसे पकड़ा तो वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके अलावा कोढ़ा थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र से भी तीन लोग गिफ्तार हुये थे. कुल मिलाकर सिपाही भर्ती परीक्षा में गिरोह के सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

इसमें बुधवार को तीन आरोपित इसके अलावा गुरुवार को भागलपुर जिले के जगदीशपुर के माेतीलाल यादव के पुत्र चेतन कुमार, बांका जिले के रजौन थाना के जगन्नाथापुर गांव का शालिग्राम यादव का पुत्र सागर कुमार, बौंसी थाना के सिमडा मोड़ के देवेंद्र यादव के पुत्र अमित कुमार व सहरसा जिले के पटलाहा के राधेश्याम यादव के पुत्र कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है. यह छापेमारी एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में की गयी टीम में शामिल सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप, पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार, अनिल कुमार दास, नवल किशोर सिंह, नित्यानंद सिंह, अमरेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक आकाश कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार, गणेश कुमार, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…