Home कटिहार सेना बहाली में 12 जिलों के 51 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग

सेना बहाली में 12 जिलों के 51 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग

0 second read
Comments Off on सेना बहाली में 12 जिलों के 51 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग
0
234

सेना बहाली में 12 जिलों के 51 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग

चार से 16 जनवरी तक आर्मी बहाली की जायेगी। राज्य के बारह जिले के युवा सेना बहाली के लिए गढ़वाल मैदान आर्मी कैम्प में भाग लेंगे। बहाली के लिए आवेदन 19 दिसम्बर तक लिये गये हैं। सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल नितीन बी पुंडे ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि तक 51 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।

राज्य के बारह जिलों अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल के लिए सेना बहाली चार जनवरी से सोलह जनवरी 2020 तक आयोजित की जायेगी। चार जनवरी को जूनियर कमिशन अधिकारी तथा हवलदार पद के लिए बिहार और झारखंड के सभी जिलों के सुयोग्यों को आमंत्रित किया गया है। जबकि उसी दिन पूर्वी बिहार के बारह जिले के उम्मीदवार सोल्डर नर्सिंग सहायक तथा नर्सिंग सहायक भेटनरी के लिए भाग ले सकते हैं।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…