बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत
एसएच -77 पर शुक्रवार की शाम चार बजे कुसहा टोला चांदपुर के समीप बेलोरो व बाइक में हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य घायल हो गया।
मृतक युवक त्रिलोकी कुमार पूर्णिया जिला के श्रीपुर गांव के भवानीपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कुसहा टोला चांदपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो द्वारा एक बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर इतना जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि बाइक पर सवार युवक चमकलाल घायल हो गया। जिसका इलाज समेली पीएचसी में चल रहा है। बाइक सवार युवक अपने दोस्त के साथ कुरसेला की ओर जा रहा था। अचानक सामने से आ रहे एक चार चक्का वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया जिसकी उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी घटनास्थल पर पहंुचकर मामले की छानबीन की और मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल जख्मी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन भी पहंुच गये थे। मालूम हो कि इन दिनों सड़क दुर्घटना पर अंकुश नहीं लग रहा है जिसके कारण हर रोज कोई न कोई सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा रहे हैं। जिसके कारण दुर्घटना में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।