Bihar Board Matric Sent up datesheet 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 7 नवंबर से, देखें पूरी डेटशीट
Bihar Board Matric Sent up datesheet : बिहार बोर्ड के निर्देश पर मैट्रिक 2020 की सेंटअप परीक्षा सात से 11 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें नियमित व स्वतंत्र कोटि के दोनों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हर दिन दो पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में राज्यभर के लगभग 17 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि सेंटअप परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी को ही एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) जारी किया जाएगा। सभी जिलों में प्रश्न पत्र पांच नवंबर तक उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यालय के प्राचार्यों को सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 19 नवंबर तक जमा कराने हैं।
स्रोत-हिन्दुस्तान