Home कटिहार बड़े हादसे का गवाह बन सकता है धुसमर पुल के पास बना डायवर्सन जगह-जगह गड्ढे होने से बढ़ी दुर्घटनाएं,

बड़े हादसे का गवाह बन सकता है धुसमर पुल के पास बना डायवर्सन जगह-जगह गड्ढे होने से बढ़ी दुर्घटनाएं,

2 second read
Comments Off on बड़े हादसे का गवाह बन सकता है धुसमर पुल के पास बना डायवर्सन जगह-जगह गड्ढे होने से बढ़ी दुर्घटनाएं,
0
42

बड़े हादसे का गवाह बन सकता है धुसमर पुल के पास बना डायवर्सन

जगह-जगह गड्ढे होने से बढ़ी दुर्घटनाएं, आवागमन में होती है परेशानी

कटिहार. सदर प्रखंड कटिहार अंतर्गत धुसमर के समीप डायवर्सन में क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बड़े वाहनों की आवाजाही कभी भी बंद हो सकती है. दुपहिया व छोटे-बड़े वाहन फिलहाल इसी क्षतिग्रस्त डायवर्सन से गुजरते है. जिसकी वजह से आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है.

उल्लेखनीय है कि यहां क्षतिग्रस्त स्क्रू पाइन पुल को तोड़कर करीब 5.28 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन पानी अधिक होने के कारण पुल निर्माण का कार्य अभी बंद है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि निर्धारित समय पर पुल निर्माण का कार्य पूरा होना मुश्किल है. इसलिए लंबे समय तक लोगों के लिए आवाजाही का साधन यह डायवर्सन ही होगा. पर जिस तरह डायवर्सन की जर्जर स्थिति है.

उसमें फिलहाल पैदल चलना भी मुश्किल है. यह माना जा रहा है कि अगर यह डायवर्सन ध्वस्त हुआ तो कटिहार मुख्यालय- डंडखोरा-कदवा मुख्य पथ से आवागमन पूरी तरह ठप हो जायेगा. यह भी उल्लेखनीय है कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आना जाना इस होकर होता रहता है. पर अब तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. फल स्वरूप स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…