Bihar Board dummy admit card 2020: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड जारी
Bihar board Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर 2020 के परीक्षाथियों को त्रुटि सुधार का मौका देने के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया है। उम्मीदवार मैट्रिक के लिए वेबसाट www.biharboard.online और इंटरमीडिएट के लिए वेबसाईट bsebinteredu.in से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दौरान स्कूल प्रशासन और परीक्षार्थी खुद डमी एडमिट कार्ड की जांच कर पाएंगे। इन एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के नाम या फिर पैरेंट्स के नाम में गलती होने पर उसका सुधार किया जाएगा।
इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्कूल प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से डमी एडमिट कार्ड को डाऊनलोड कर त्रुटि की जांच करेंगे। वही छत्रों को मैसेज से बार्ड डमी एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की जानकारी दे रहा है। बोर्ड का लिंक डमी एडमिट कार्ड के लिए 24 सितंबर तक खुला रहेगा।
इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा अपने विद्यार्थि यों के ऑनलाइन भरे कये रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फॉर्म के आधार पर इन विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड समिति के वेबसाईट पर दिनांक 19.09.2019 से 24.09.2019 तक मिलान करने एवं आवश्यकतानुसार उसमें त्रुटि सुधार करने हेतु अपलोड रहेगा।
Dummy Admit Card में ऑनलाइन त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर मैट्रिक के लिए हेल्पलाईन नं0-0612-2232074, 2232257, 2232239, तथा इंटरमीडिएट के लिए हेल्पलाईन नं0-0612-2230039, 2235616 पर सम्पर्क कर समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
स्रोत-हिन्दुस्तान