मारपीट करने को ले बस मालिक ने लगायी गुहार
थाना क्षेत्र के फलका बस्ती निवासी बस मालिक मोहम्मद इसरार ने दो नामजद वह पांच छह अन्य के विरुद्ध रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए फलका थाना में आवेदन देकर कार्यवाही का गुहार लगाया है।
बताया कि सात सितंबर को 3:30 बजे दिन में अपने बस पर पैसेंजर लेकर फलका आ रही थे। इसी क्रम में फुटानी हाट साइकिल चौक भरसिया के समीप मोहम्मद साकिब एवं मोहम्मद आसिफ रजा मंसूरी के अलावा पांच छह अन्य व्यक्ति सभी ग्राम साइकिल चौक भरसिया अपने अपने हाथ में लाठी एवं लोहे का रॉड लेकर मेरे बस के सामने आ गया और लोहे के रड से गाड़ी के अगला शीशा पर मारते हुए गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा। इसी बीच बीच-बचाव करने आए कंडक्टर को भी रड से मार कर बुकिंग का 14 सौ रुपया भी छीन लेने का आरोप लगाया है। हो हल्ला होने पर काफी लोग जमा हो गए और झगड़ा को शांत किया। फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है।