बारसोई की छात्रा ने मारी बाजी
कटिहार। सामग्री मेला व विज्ञान मेला में बारसोई प्रखंड के छात्राओं ने बाजी मारी ।
मध्य विद्यालय की छात्रा ने अपने स्कूल का नाम
रोशन किया है । जिले में प्रथम पुरस्कार टी एल एम में प्राप्त किया है । प्रखंड के ही कन्या मध्य विद्यालय के 2 छात्र ने सांत्वना पुरस्कार लेकर स्कूल का नाम रोशन किया बताते चलें कि टी एल एम में मध्य विद्यालय जलकुमर की छात्रा प्रियासीका ने जिले में अपना प्रदर्शनी दिखाकर प्रथम पुरस्कार में कब्जा जमाया इधर पुरस्कार मिलते ही स्कूल में खुशी की लहर दौर गयी । प्रधानाध्यापक शोएब रजा छात्राओं को बधाई दी है । स्कूल में सभी छात्र छात्राओं ने भव्य स्वागत किया वही प्रधानाध्यापक शोएब रजा ने बताया कि पहले से ही प्रियांशी का मेहनती छात्रा थी जो आज प्रथम पुरस्कार पाकर हमारे स्कूल का नाम रोशन तो किया ही है पूरे प्रखंड में एक मिसाल कायम की है वहीं दूसरी ओर कन्या मध्य विद्यालय के दो छात्र ने सांत्वना पुरस्कार लाकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया जिसमें सुजीत दास निशांत दास ने डिक्शनरी प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने स्कूल के छात्र छात्राओं से कहा कि मेहनत करो 1 दिन मंजिल तुम्हारे सामने होगी आज तो सांत्वना पुरस्कार मिला है मायूसी की बात नहीं है आप दोनों ने जिले में सांत्वना पुरस्कार लाए हैं यह कम बात नहीं है वही तारापुर के शिक्षिका सलमा सुल्ताना ने प्रखंड में द्वितीय पुरस्कार लाकर पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है जो अपने प्रखंडों में अपना एक मिसाल कायम किया है सलमा सुल्ताना ने बताया कि यह प्रदर्शनी मेला में प्रदर्शनी दिखाने का मौका मिला है वही मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिका मोहम्मद मसनून आलम ,तस्वीर खातून, पीयूष भट्टाचार्य एवं सलमा खातून आदि जिले में उपस्थित थे
HINDUSTAAN