
बारसोई: सीएए व एनआरसी के विरोध में निकाली रैली
मंगलवार को बारसोई के मालापारा गांव में एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध रैली निकाल कर भ्रमण किया।
इस दौरान सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। रेैली का नेतृत्व हाजी अब्दूल रशीद ने की। संचालन युसूफ अली ने किया। मालूम हो कि एनआरसी को लेकर जगह जगह पर प्रदर्शन रैली का आयोजन किया जा रहा है। हाजी रशीद ने कहा कि सरकार द्वारा यह काला कानून लाया गया है जो देशहित में नहीं है। इस काले कानून को सरकार से वापस लेने की मांग की। मुख्य रुप से तौसीफ अहमद ,अख्तरी खातून, फरजाना खातून, सीमा खातून, बानो खातून, गुलो खातून आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं। रेैली को लेकर बारसोई शाहीन बाग में शामिल होने के लिए रवाना हुए। मालूम हो कि 13 दिनों से महिलाएं सत्याग्रह पर अपनी मांगों को लेकर अडिग है।
धरने को बताया सफल
HINDUSTAAN