राहुल गांधी देश से मांगें माफी: भाजपा
राफेल मामले में कांग्रेस द्वारा की जा रही झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार की शाम शहीद चौक पर प्रदर्शन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने प्रदर्शन के बाद नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया।
इस दौरान कार्यकत्र्ताओं ने हाथ में काला पट्टी बांध कर कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी के प्रति विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद फिर से राहुल गांधी व कांग्रेस के झूठ की पोल खुल गयी है। देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त बना है। कार्यकत्र्ताओं ने कांग्रेस के विरूद्ध प्रदर्शन कर राहुल व कांग्रेस से माफी की मांगने को लेकर आवाज बुलंद की।
मौके पर सदर विधायक सह सचेतक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह, पूर्व विधायक विभाषचंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, मनोज सरकार, बबन कुमार झा, सौरभ मालाकार, प्रभात मिश्रा, मुकेश पासवान, ओमप्रकाश यादव, जगदीशचंद्र ने संबोधन किया। इस अवसर पर महेंद्र झा, नवीन भगत, हीरा साह, राजेश दास, जवाहर साह, राम इकबाल शाह, गौतम सिंह, रमेश दास, अवध बिहारी आचार्य, संतोष सिंह, शिव कुमार राय, रमेश दास आदि नगर व जिला इकाई के कार्यकत्र्ता शामिल थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान