गणेश भगवान की मिली प्राचीन मूर्ति
रविवार को सरस्तवी बेलवा में पाइप लाइन खुदाई के दौरान गणेश जी की अतिप्राचीन मूर्ति मिला है। आये दिन बेलवा देव भूमि में खुदाई के दौरान भगवान की मूर्तियां मिलती रहती है। ग्रामीणों द्वारा उक्त मूर्ति को सरस्वती मंदिर में स्थापित किया गया।
जैसे ही गणेश जी की मूर्ति की सूचना लोगों को मिली मूर्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। तापस कुमार सिन्हा ने बताया कि बेलवा ऐतिहासिक सरस्वती मंदिर में चारो तरफ पुराने जमाने के मूर्तियां मिलते रहते हैं।
बता दें कि इससे पूर्व भी दो मूर्तियां मिली थी जो पुरातत्व विभाग के द्वारा जांच के लिए पटना लेकर गए थे। लेकिन आज तक मूर्तियों को वापस नहीं किया गया। कई बार इस मंदिर के बारे में पुरातत्व विभाग को भी लिखी गई है। श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि पुरातत्व विभाग से इस मंदिर के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाया जाय। उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग के द्वारा अगर खुदाई की गई तो नए नए सामान मिलने की अनुमान है।
स्रोत-हिन्दुस्तान