आधार कार्ड के नाम पर उगाही, हंगामा
बलरामपुर में आधारकार्ड बनाने के नाम पर अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है। बंगाल से आये युवाओं से आधार कार्ड बनाने के नाम पर सौ से पांच सौ रुपये वसूलने के बाद भी आधार लिंक नहीं हुआ। इस पर युवाओं ने छात्र व छात्र संघ के नेताओं से इसकी शिकायत की।
सोमवार को इसको लेकर दर्जनों छात्र नेताओं ने बलरामपुर पंचायत भवन पहंुचकर करीब घंटेभर हो हल्ला किया। इस बावत अभाविप के विनोद कुमार, महेश्वर महतो, रवि मलिक, सोनू महतो, रितेश कुमार शर्मा, जयराम सिंह, संदीप महतो, धर्मेन्द्र महतो, मनीष महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बलरामपुर पंचायत भवन में लगभग ग्यारह बजे पहंुचकर आधार कार्ड बना रहे भवन में हो हंगामा किया। छात्रों ने बताया कि सरकार जहां आधार कार्ड बनाने के लिए सभी पंचायत भवन में कर्मी को नियुक्त कर कार्यों में तेेजी ला रही है। इसके लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है। इसके लिए खासकर पश्चिम बंगाल से आधार कार्ड बनानेवालों की भीड़ लग रही है।