
बुनियादी ढाचे के विकास कार्य के लिए ट्रेनें रद्द
रंगिया मंडल के न्यू बंगाईगांव, बंगाईगांव, चापराकाटा एवं बिजनी स्टेशनों पर दोहरीकरण एवं अन्य बुनियादी ढ़ाचे के विकास कार्य तथा कटिहार मंडल के डालखोला स्टेशन पर शंट सिगनल के प्रावधान को साधिकार करने के लिए, प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने की आवश्यकता है। इसलिए, कुछ और ट्रेनों को रद्द किया गया और यात्रियों के सुविधार्थ कामाख्या-न्यू बंगाईगांव-कामाख्या के बीच प्रत्येक स्टेशन पर कुछ अन्य ट्रेनों का एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।