211 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन प्रखंड के द्वाशय पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय के खेल मैदान में किया गया है। भागवत कथा ज्ञान के पूर्व शनिवार को 211 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर मथखोवा पोखर से जल भरकर द्वाशय चौक पुस्तकालय सड़क, बीचटोल, पश्चिम टोला, सुरहा, बुधेली, पिपरा गांव होते हुए यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया।
ऋषिकेश उत्तराखंड की भागवत कथा वाचक बाबा प्रभु शरण दास द्वारा भागवत कथा की ज्ञान श्रद्धालुओं के बीच बाटेंगे। भगवान कृष्ण के सम्पूर्ण स्वरूपों को वाणी के माध्यम से श्रद्धालुओं के बीच बाबा प्रभु शरण दास जी महाराज प्रस्तुत करेंगे। आयोजन समिति के सदस्य कपिल देव यादव ने बताया कि भागवत कथा
ज्ञान 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 9 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक भागवत कथा ज्ञान प्रवचन होगा।
भागवत कथा ज्ञान को लेकर सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिपूर्ण माहौल में तब्दील हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त पंचायत के लोग जुटे हुए हैं।
स्रोत-हिन्दुस्तान