स्कॉर्पियो समेत 175 लीटर शराब जब्त
शुक्रवार की रात पुलिस ने उफरेल चौक के पास से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों से 175 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। तस्कर सुनील यादव साकिन वार्ड संख्या 4 सुपौल का निवासी है जो शराब की खेप को लेकर सुपौल जा रहा था।
शराबबंदी के बाद से बंगाल में शराब की डिमांड बढ़ जाने से नकली विदेशी शराब धड़ल्ले से बिहार के तस्करों के बीच खपायी जाती थी। बंगाल पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियों से नकली शराब बंगाल से बिहार जा रहा है। पीछा करने पर तस्कर ग्रामीण सड़क के सहारे बिहार सीमा में प्रवेश करने में कामयाब रहा।
इससे बंगाल पुलिस वापस हो गयी। इसी बीच भागने के क्रम में स्कॉर्पियों उफरेल चौक के पास नियंत्रण खोकर गड्ढृे में जा फंसा। ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकलने के लिए गये तो देखा की गाड़ी में शराब की पेटी भरी है। यह देखकर ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। इसी बीच मौका पाकर तस्कर का दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा।
सूचना पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचकर गाड़ी की तलाशी लेने पर इम्पीरियल ब्लू की 180 एमएल की 574 बोतल और 375 एमएल की 120 बोतल तथा रॉयल स्टैग की 375 एमएल की 72 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष अंजय अमन बताया कि मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान