शिविर में दुकानदारों को दिये गये लाइसेंस
स्वास्थ्य विभाग के खाद्य संरक्षा विभाग की ओर से एक दिवसीय खाद्य दुकानदारों को लाईसेंस व निबंधन करने के लिए शिविर लगाया गया।
मौके पर जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी मो. एकबाल की उपस्थिति में जिले के 16 खाद्य दुकानदारों को निबंधन दिया गया। 11 खाद्य दुकानदारों को लाईसेंस निर्गत किया गया। इस अवसर पर खाद्य संरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 279 लाईसेंस और 2196 खाद्य दुकानदारों को निबंधन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को लाइसेंस लेना होगा।
साथ ही सभी होटल संचालकों को निबंधन प्राप्त करना होगा। बिना लाईसेंस व निबंधन का खाद्य दुकान व होटल का संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मौके पर विभाग के अमरनाथ यादव, राहुल कुमार के अलावा कई दुकानदार मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान