शिक्षिका ने पति को छोड़कर प्रेमी के संग फरार, प्राथमिकी
अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम के बाद भी पति का दामन छोड़कर शिक्षिका पत्नी प्रेमी संग फरार हो गयी। बुधवार को इस सम्बंध में शिक्षिका के पति द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
फरार शिक्षिका प्रखंड के शिकारपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बाजेदोगज में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है। दर्ज प्राथमिकी में शिक्षिका के पति ने कहा है कि पन्द्रह वर्ष उसकी शादी आजमनगर थाना के मदनपुर गांव में हुई थी। जिससे उनका एक चौदह वर्षीय पुत्र भी है। उन्होंने कहा है कि उनका वैवाहिक जीवन सुखमय था। आठ सितम्बर रविवार को अपने पुत्र को विद्यालय के हॉस्टल में छोड़ने गया और शाम 4:30 बजे लौट कर घर आया तो उसकी पत्नी घर में नही थी। खोजबीन की गयी तो कोई अता पता नहीं चला। घर में आकर देखा तो अलमीरा में रखे नगद दो लाख साठ हजार रुपये, पच्चीस भर सोने के गहने, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड ,वस्त्र एवं अन्य जरूरी कागजात घर में नहीं था। प्राथमिकी में उन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा जिला स्थित रतवा थाना के नाजिरपुर गांव के विश्वजीत परमाणिक पर आरोप लगाते हुए उसके द्वारा गलत उद्देश्य से अनैतिक अपराधिक कार्य के लिए पत्नी का अपहरण कर लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर शिक्षिका की बरामदगी और आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान