विदेशी शराब के साथ धंघेबाज गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने गुरुवार को 150 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एमजी रोड निवासी पवन कुमार अग्रवाल के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ शराब का कारोबार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। उसे मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाली पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन से शराब का एक बड़ा कारोबारी भारी मात्रा में शराब लेकर कटिहार स्टेशन पर उतरने वाले हैं। सूचना पर रेल पुलिस को अलग-अलग प्लेटफार्मों पर पुलिस वर्दी और सादे पोशाक में तैनात किया गया था। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे बाद जैसे ही हाटे बाजारे एक्स्प्रेस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर पहुंची। सादे पोषाक में तैनात रेल पुलिस ने बैग लेकर ट्रेन से उतरते ही शक के आधार पर एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । तलाशी लेने पर आरोपी के पास से विदेशी शराब आरएस का 45 बोतल तथा आफिसर्स च्वाइस का 105 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी पवन अग्रवाल किसी राजनीतिक पार्टी के रिश्तेदार है। शराब के साथ गिरफ्तारी होने की सूचना के बाद से संबंधित नेता रेल पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया। हालांकि कोई बड़े नेता पुलिस से संपर्क नहीं साधा। रेल पुलिस ने पैरवी को दरकिनार करते हुए आरोपी को शराब कारोबार के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान