Home कटिहार राज्य में कागजों पर हो रहा है काम : पप्पू यादव

राज्य में कागजों पर हो रहा है काम : पप्पू यादव

1 second read
Comments Off on राज्य में कागजों पर हो रहा है काम : पप्पू यादव
0
279

राज्य में कागजों पर हो रहा है काम : पप्पू यादव

वर्ष 2009 से 19 तक राज्य सरकार द्वारा कागज पर 6 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया जा रहा है। राज्य में न तो नाला एवं साफ-सफाई की व्यवस्था है

जिससे लोग बारिश में परेशान होने के लिए विवश हैं। बुधवार को जनअधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के 660 पक्की नाली में आधा से अधिक बंद पड़ा है। राजधानी का 54 प्रतिशत कचरा नहीं उठने के अभाव में डम्प पड़ा है। जिससे पटना की शहरों पर कचरा ही कचरा नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के डबल इंजन की सरकार जनता को वोट एवं सियासत की चक्की में पीस रही है। उन्होंने राज्य के नीतीश एवं मोदी की सरकार के आय के तीस साल के श्रोत का जांच कराने की मांग की तथा बाढ़ के पानी में डूबने से मरे 9 बच्चों एवं उसके परिजनों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वकील दास, प्रदेश सचिव तनवीर शम्सी, अजय पोद्दार, मनीष देव, बुदुल सिंह, सुनील भररती, राजा यादव, नैयर मशुद खान, तौसिफ अख्तर, दीपक चौहान, अरुण सिंह, सुबोध यादव, रवि यादव एवं अजीत सिंह मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…