Home कटिहार रंगदारी मांगने पहुंचे कुख्यात को भीड़ ने दबोचा, धुनाई

रंगदारी मांगने पहुंचे कुख्यात को भीड़ ने दबोचा, धुनाई

2 second read
Comments Off on रंगदारी मांगने पहुंचे कुख्यात को भीड़ ने दबोचा, धुनाई
0
254

रंगदारी मांगने पहुंचे कुख्यात को भीड़ ने दबोचा, धुनाई

कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक के समीप एक मसाला दुकानदार से दिनदहाड़े रंगदारी मांगने पहुंचे फरार कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव को भीड़ ने दबोच लिया। शराब के नशे में धुत अपराधी मुन्ना यादव को आक्रोशित दुकानदारों ने दबोचते हुए उसकी जमकर धुनाई की और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार को दिनदहाड़े मुन्ना कुमार साकिन रंगाकोल शराब के नशे में महेशपुर हाट आया और मसाला दुकानदार सहित कुछ अन्य दुकानदारों से रंगदारी की मांग करने लगा।, दुकानदारों ने रंगदारी मांग रहे अपराधी मुन्ना कुमार को धर दबोचा और जमकर उनकी धुनाई कर स्थानीय थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पलका पुलिस मौके पर पहुंच उसे अपने कब्जे में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है। जानकारी हो कि मुन्ना कुमार पर हाल में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के बजरहा गांव के एक किसान को गोली मारकर हत्या करने का मामला भी दर्ज हुआ है। इसके अलावा फलका थाना के महेशपुर चौक के किराना दुकानदार को वर्ष 2015 में खुलेआम गोली मारकर हत्या कांड में जेल जा चुका है। साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक लूट, हत्या और डकैती के संगीन मामले उसके खिलाफ दर्ज है। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि अपराधी बहुत ही शातिर है, पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

स्रोत-दैनिक जागरण

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…