रंगदारी मांगने पहुंचे कुख्यात को भीड़ ने दबोचा, धुनाई
कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक के समीप एक मसाला दुकानदार से दिनदहाड़े रंगदारी मांगने पहुंचे फरार कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव को भीड़ ने दबोच लिया। शराब के नशे में धुत अपराधी मुन्ना यादव को आक्रोशित दुकानदारों ने दबोचते हुए उसकी जमकर धुनाई की और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार को दिनदहाड़े मुन्ना कुमार साकिन रंगाकोल शराब के नशे में महेशपुर हाट आया और मसाला दुकानदार सहित कुछ अन्य दुकानदारों से रंगदारी की मांग करने लगा।, दुकानदारों ने रंगदारी मांग रहे अपराधी मुन्ना कुमार को धर दबोचा और जमकर उनकी धुनाई कर स्थानीय थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पलका पुलिस मौके पर पहुंच उसे अपने कब्जे में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है। जानकारी हो कि मुन्ना कुमार पर हाल में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के बजरहा गांव के एक किसान को गोली मारकर हत्या करने का मामला भी दर्ज हुआ है। इसके अलावा फलका थाना के महेशपुर चौक के किराना दुकानदार को वर्ष 2015 में खुलेआम गोली मारकर हत्या कांड में जेल जा चुका है। साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक लूट, हत्या और डकैती के संगीन मामले उसके खिलाफ दर्ज है। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि अपराधी बहुत ही शातिर है, पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
स्रोत-दैनिक जागरण