मनिहारी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भेजे गए छुट़्टी पर
कटिहार। मनिहारी में राज्य खाद्य निगम के गोदाम से पीडीएस दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने को डोर स्टेप डिलीवरी मामले में मनिहारी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सत्यव्रत त्रिपाठी पर कार्रवाई की गाज गिरी है। मनिहारी एमओ को छुट्टी पर भेज दिया गया है। हलांकि एमओ के चिकित्सा अवकाश पर जाने की बात कही जा रही है। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्हें अवकाश पर भेजा गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मनसाही के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुणाल सिंह को मनिहारी एमओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मनसाही एमओ बरारी के भी अतिरिक्ति प्रभार में हैं। वहीं आजमनगर के एमओ मनोज कुमार झा को अमदाबाद एमओ का प्रभार दिया गया है। बताते चलें कि मनिहारी में डोर स्टेप डिलीवरी मामले में पीडीएस दुकानदारों द्वारा संवेदक द्वारा अवैध राशि की मांगे जाने की शिकायत मनिहारी विधायक से की गई थी। विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद मुख्यालय स्तर से इसकी जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित संवेदक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बताया जा रहा है कि डोर स्टेप डिलीवरी मामले में तत्काल रिपोर्ट नहीं करने एवं शिथिलता बरते जाने को लेकर एमओ को अवकाश पर जाने को कहा गया।
स्रोत-दैनिक जागरण