Home कटिहार बारसोई में नए परिवहन एक्ट के खिलाफ माले का प्रदर्शन

बारसोई में नए परिवहन एक्ट के खिलाफ माले का प्रदर्शन

0 second read
Comments Off on बारसोई में नए परिवहन एक्ट के खिलाफ माले का प्रदर्शन
0
320

बारसोई में नए परिवहन एक्ट के खिलाफ माले का प्रदर्शन

कटिहार। नये परिवहन एक्ट सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विधायक महबूब आलम की अगुवाई में अनुमंडल मुख्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला फिर एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। विधायक श्री आलम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो नए मोटर वाहन कानून बनाए गए हैं, वह बिल्कुल जनविरोधी है। गरीब लोगों का शोषण करने वाला काला कानून है। इसे किसी भी शर्त पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। देश और राज्य में वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उसके बावजूद भी ड्राइविग लाइसेंस वितरण करने का एक ही केंद्र जिला में रखा गया है, जो खुद हास्यास्पद है। एक काम के लिए गांव के लोगों को कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है। प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय या थाना में ड्राइविग लाइसेंस की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि सुलभता से हर कोई ड्राइविग लाइसेंस प्राप्त कर सकें। वहीं धुआं परीक्षण केंद्र प्रत्येक पेट्रोल पंप में स्थापित किया जाना चाहिए। इससे प्रमाण पत्र बनाने में लोगों और वाहन संचालकों और चालकों को कोई परेशानी ना हो।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बाइक, जुगाड़ गाड़ी और ऑटो जैसे छोटे वाहनों को एमबीआई और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और बाद में यह उग्र आंदोलन का कारण बन सकती है। कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इससे पहले रास चौक के निकट पीडब्ल्यूडी मैदान से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक बारसोई बलरामपुर मुख्य सड़क पर नए मोटर वाहन कानून के विरोध में जुलूस निकाला। वहीं श्री आलम ने अनुमंडलाधिकारी के माध्यम से बिहार के राज्यपाल को संबोधित नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें नए मोटर वाहन कानून को अविलंब वापस लेने, एमबीआई के कार्यालय बारसोई में स्थापित करने एवं शिविर लगाकर ड्राइविग लाइसेंस वितरण करने, ऑटो, जुगाड़ गाड़ी एवं बाइक चालकों पर पुलिस प्रताड़ना अविलंब बंद करने, प्रदूषण मुक्त प्रमाण पत्र निर्गत करने का केंद्र पेट्रोल पंप में स्थापित करने, बलरामपुर, भीलाई, बारसोई रेल गुमटी के उत्तरी छोड़ इमादपुर, रहमानपुर, सुधानी, ब्लॉक चौक, रास चौक, ग्वालटोली, काजी टोला, आबादपुर इत्यादि मुख्य स्थानों में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगें शामिल थी। इस अवसर पर काजिम इरफानी, इमादपुर पंचायत के मुखिया कामरेड मोअज्जम हुसैन, शहबाज दीदार, काजी शाहबाज,, नसीम अख्तर, गुलजार आलम, फरजुल हक, नियाज अहमद अंसारी, मुजस्सिम हुसैन, मु. यासीन, नदीम अख्तर, प्रदीप राय, भीमलाल उरांव, बिटका हेंब्रम, सोनू यादव, शिव कुमार यादव, आकाश यादव, उदय यादव, मु. मिठु आदि मौजूद थे।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…