पुलिस की छापेमारी में जुआ खेलते तीन लोग गिरफ्तार
शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज में छापामारी कर जुआ खेलते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान मनिहारी गैस गोदाम निवासी रामचंद्र साह, शरीफगंज निवासी मो. शमशाद तथा हवाई अड्डा के महादेव साह के रूप में हुई है।
सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि निजी अस्पताल के पीछे स्थित सड़कों पर 24 घंटे अवैध रूप से जुआ का धंधा चल रहा है। वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने शरीफगंज स्थित संबंधित स्थलों पर छापेमारी की। इस क्रम में पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे तीन युवक इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने तीनों युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया। तीनों युवकों के पास जुआ में जीते गये 600 रुपये नगद, जुआ खेलने से संबंधित कॉपी व अन्य कागजात व बोर्ड को जब्त किया है। इन लोगों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की है। तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 व 11 बिहार-बंगाल जुआ अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान