खजुराहो की प्रतिकृति पर जयमाता दी पूजा समिति का पंडाल
कटिहार। शहर के कालीबाड़ी स्थित जयमाता दी पूजा समिति द्वारा दुर्गापूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है। बंगाल के कारीगरों द्वारा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खुजराहो की कलाकृति की प्रतिकृति पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। प्लाई से बनाए जा रहे पंडाल को आकर्षक रूप देने के लिए कारीगर रात दिन काम कर रहे हैं। 500 प्लाई सीट से इस पंडाल का निर्माण किया जाएगा। पंडाल निर्माण पर पांच लाख की लागत आएगी। पूजा समिति के अध्यक्ष तिलक झा ने बताया कि हर वर्ष बंगाल के पंडित द्वारा यहां विधि विधान के साथ पूजा कराया जाता है। समिति के सचिव रवि राज ने बताया कि सुरक्षा मानकों के अनुरूप पंडाल में लाइटिग की व्यवस्था की जाएगी। चिटू सिंह, राजू ठाकुर, दीपक अग्रवाल, प्रीतम पोद्दार, प्रमोद झा, शुभंकर राय, सोमू पाठक, अमित गुप्ता, हर्ष कुमार, मयंक, सूरज बेगारिया सहित कई सदस्य पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं।
स्रोत- दैनिक जागरण