आठ हजार वाहन चालक हो जाएंगे बेरोजगार
नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद जहां इसका पालन सख्ती से किया जा रहा है। वहीं प्रतिदिन अभियान चलाकर वाहन चेंकिंग की प्रक्रिया जारी है। पहली सितम्बर से अब तक जिला परिवहन विभाग द्वारा 219 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह लाख 66 हजार 200 रुपये की वसूली की गई है।
जिले में कॉमर्शियल लाइसेन्स धारियों का लाइसेंस मिन्यूवल होने के कारण सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो रहा है। लगभग आठ हजार से अधिक व्यवसायिक वाहन चालकों की संख्या है। इसके अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण नहीं होने पर उनके सरकारी वाहन चालकों की नौकरी पर प्रश्नचिह्न लग सकता है।
जिले में ऐसे चालकों की संख्या पांच दर्जन से अधिक बताया जा रहा है। वहीं शहरों में सख्ती के कारण वाहन चालक नियमानुसार हेलमेट पहनकर तथा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने लगे हैं। जिले में कॉमर्शियल लाइसेन्स का रिन्यूअल नहीं होने की बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी अर्जुन प्रताप चन्द्र ने बताया कि वैसे वाहन चालक जिन्होंने एलएमवी और भारी वाहन चालक की अनुज्ञप्ति एक ही वर्ष में लिया है उसका नवीनीकरण एक साल के अन्तराल पर होगा। जबकि अब नये अनुज्ञप्ति लेनेवाले चालकों को पहले प्रशिक्षण लेना होगा।