महानंदा नदी से एक और शव बरामद
बिहार बंगाल सीमा क्षेत्र के ओल्ड महानंदा नदी स्थित जगरनाथपुर और मुकंुदपुर घाट पर गुरुवार की शाम नाव दुर्घटना मेें डूबे लोगों में शुक्रवार को एक और का शव बरामद किया गया।
बरामद शव पश्चिम बंगाल की मल्लिकपुरा निवासी तमन्ना खातून का है। चार शव गुरुवार की रात ही बरामद कर लिये गये थे। शुक्रवार की सुबह गोताखोर की टीम ने नदी से चार बाइक व एक साइकिल को निकाला। दिन भर एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लापता व डूबे हुए लोगों की खोज में लगी रही। घटना के बाद जिलाधिकारी पूनम, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार जगरनाथपुर घाट पहंुचकर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ बारसोई अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी थे। पश्चिम बंगाल के श्रम संसाधन मंत्री गुलाम रब्बानी, पश्चिम बंगाल के डीएम कौशिक भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल के एसपी आलोक राऊजरिया, डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन गौरचंदं मंडल भी जगरनाथ घाट पर पहंुचे और घटना की जानकारी ली। इधर डूबे लोगों में चापाखोर पंचायत के डमडोलिया निवासी मो. हसीमुद्दीन का अब तक पता नहीं चल पाया है। डीएम पूनम ने बताया कि घटना बंगाल क्षेत्र की है। जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग किया जा रहा है। बारसोई एसडीओ और एसडीपीओ को वहां कैम्प करने का निर्देश दिया गया है। पांच मृतकों में से चार पश्चिम बंगाल के हैं। बता दें कि गुुरुवार की देर शाम ओल्ड महानंदा नदी में अचानक यात्रियों से भरी नाव डूब गयी थी। नाव पर 50 से अधिक लोग सवार थे।
नहीं मिली सफलता: चौबीस घंटा बीत जाने के बाद भी जगरनाथपुर घाट पर नाव डूबने के दौरान लापता हुए लोगों की खोजबीन में एनडीआरएफ गोताखोरों को विशेष कामयाबी हासिल नहीं हुई। गुरुवार देर रात से ही खोजबीन जारी है। लेकिन टीम को कोई विशेष सफलता नहीं मिली है। देरशाम तक लोगों की भीड़ जगरनाथपुर घाट के आसपास लगी रही।
स्रोत-हिन्दुस्तान