बिजली के चपेट में आने से पांच पशु झुलसे,दो मरा
थाना क्षेत्र के सालेहपुर पंचायत के बसीरगंज ग्राम में सोमवार की संध्या बिजली के चपेट में आने से पांच मवेशी झुलस गये।
जिसमें दो मवेशी की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि जख्मी पशु का इलाज स्थानीय पशु चिकित्सक के यहां किया जा रहा है। बसीरगंज निवासी शहाबुद्दीन शाह ने बताया कि उनके सभी मवेशी चारा खा रहे थे कि इसी दौरान अचानक बिजली के खम्भे में शॉर्ट सकि र्ट लग गया और बिजली के खम्भे से आग का गोला ऊपर से गिरने लगा। जिससे बिजली के खम्भे में भी करंट आ गया। इस दौरान उनके दो गाय की खम्भे में सटने से करंट लग गया तथा गाय मौके पर मर गयी। जबकि चार गाय आग लगने से झुलस गये। सूचना मिलते ही बिजली मिस्त्री द्वारा बिजली को काट दिया गया। जबकि स्थानीय मुखिया अब्दुल मजीद एवं ग्रामीणों ने बिजली विभाग से पशु किसान को मुआवजा देने की मांग की है।
स्रोत-हिन्दुस्तान