Home कटिहार बारिश ने खोली अनियमितता की पोल

बारिश ने खोली अनियमितता की पोल

1 second read
Comments Off on बारिश ने खोली अनियमितता की पोल
0
342

बारिश ने खोली अनियमितता की पोल

सोनैली-पूर्णिया मुख्य पथ पर शिवगंज कटान के पास बने डायवर्जन के पास बारिश होने के कारण दो फीट तक कीचड़ जमा हो गया है। लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। डायवर्जन निर्माण कार्य में लाखों की राशि खर्च होने के बाद भी आज भी अधूरा रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। जिलाधिकारी ने तीन माह पूर्व बाढ़ प्रभावित दौरा के लिए कदवा आयी थीं। कटाव के डायवर्जन का निरीक्षण के दौरान अभियंता से बातचीत भी नहीं हो पायी थी। निरीक्षण के उपरांत दूसरे दिन अभियंता ने डायवर्जन स्थल पहंुचकर ईंट के टुकड़े थोड़े बहुत ईंट भठ्ठे के मिट्टी से डायवर्सन का निर्माण करा दिया गया लेकिन उसे समतल नहीं किये जाने से हलकी बारिश से भारी जल जमाव के बीच दो दो फीट कीचड़ जम गया है।

किसी ने नहीं ली अब तक सुध: प्रमुख पारस कुमार राय ने डायवर्सन की बदहाल हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि बीडीओ, सीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित सभी सरकारी कर्मियों का आवागमन होता है। लेकिन आज तक इसकी सुधि किसी ने नहीं ली। कार्यपालक पदाधिकारी कदवा ने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। पुल निर्माण के कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद यादव ने कहा बारिश बाद समतल कराएंगे। कहा अभी प्राक्कलन तैयार नहीं है। प्राक्कलन तैयार होने के बाद उन्होंने जानकारी देने की बात कही है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…