Home रोजगार Uttarakhand Police Jobs: 2000 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू

Uttarakhand Police Jobs: 2000 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू

7 second read
Comments Off on Uttarakhand Police Jobs: 2000 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू
0
5

Uttarakhand Police Jobs: 2000 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू

Uttarakhand Police Jobs: उत्तराखंड सरकार ने युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। इसमें लगभग 2000 लोगों की नियुक्ति की जाएगी।

Uttarakhand Police Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी निकाली है। उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन ने पुलिस और पीएसी में रिक्रूटमेंट प्रोग्राम जारी कर दिया है। इसके तहत ग्रुप सी में पुलिस विभाग में भर्ती की जाएगी, जिसमें 1600 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

वहीं पीएसी/आईआरबी के लिए 400 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए डायरेक्ट भर्ती की जाएगी। कमीशन  के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के ने बताया कि कैंडिडेट 8 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कब से शुरू होगा आवेदन?

अगर आप इन पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप 8 नवंबर से कमीशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 नवंबर तय की गई हैं। आप रिटेन परीक्षा के जरिए इसमें भाग ले सकते हैं।

आपको बता दें कि इसकी परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। बता दें कि इन पदों के लिए नियुक्ति के लिए दो चरणों में सलेक्शन किया जाएगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और जो कैंडिडेट इसे पास कर लेंगे, उनको फिजिकल टेस्ट देना होगा। वहीं दूसरे चरण में ऑनलाइन/ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

एज लिमिट और योग्यता

उत्तराखंड पुलिस और पीएसी भर्ती के लिए एज लिमिट 18 से 22 साल तय की गई है, जिसकी गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। बता दें कि एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 5 साल की छूट दी जाएगी। योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट को 12वीं पास करनी होगी।

फिजिकल के लिए भी कुछ क्राइटेरिया दिया गया है। जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के कैंडिडेट की हाईट 165 सेमी होनी चाहिए। वहीं पर्वतीय क्षेत्र के कैंडिडेट के लिए 160 सेमी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट की हाइट 157.38 सेमी होनी चाहिए।

जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के कैंडिडेट के सीने की चौड़ाई 78.8 सेमी (बिना फुलाए) और 83.8 सेमी(फुलाने के बाद) होना चाहिए। फिजिकल टेस्ट की बात करें तो इसमें रनिंग और वॉकिंग, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो चिनिंग-अप (बीम), उठक-बैठक जैसे टेस्ट होंगे। सैलरी की बात करें तो आपको पद के हिसाब से 21700 से 69100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In रोजगार
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…