तमिलनाडु में 530 डॉक्टर और 1000 नर्सों के पदों पर भर्ती का आदेश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने शुक्रवार को 530 डॉक्टर, एक हजार नर्स और एक हजार 508 लैब तकनीशियन की नियुक्ति कर रिक्तियों को भरने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 200 नई एम्बुलेंस वैन को सेवा देने का आदेश दिया है।
यहां जारी एक बयान में पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। सरकार ने विभिन्न रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया है। यह नियुक्ति मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एमएसआरबी) के माध्यम से होगी। स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के अनुसार नई भर्ती वाले कर्मचारियों को उनके मूल जिलों में लॉकडाउन के कारण नियुक्त जा रहा है।
पलानीस्वामी ने कहा कि मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड के माध्यम से 530 डॉक्टर, एक हजार नर्स और एक हजार 508 लैब तकनीशियन की नियुक्ति की जाएगी और साथ ही 200 नई एम्बुलेंस वैन सेवाएं उतारी जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के अनुसार, नई भर्ती को उनके मूल जिलों में लॉकडाउन के कारण नियुक्त जा रहा है।
Source – Hindustan