Sarkari Naukri: सरकारी टीचर के लिए निकलीं 2 हजार से ज्यादा वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Sarkari Naukri: सरकारी टीचर बनने का खास मौका है। B.Ed और D.El.Ed वालों के लिए 2 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जानिए नोटिफिकेशन में क्या कंडीशन रखी गई हैं।
2202 पोस्ट पर आवेदन
रजिस्ट्रेशन फीस कितनी?
फॉर्म भरने के लिए सभी वर्गों के लिए अलग अलग फीस निर्धारित की है। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये, ओबीसी, एससी, एसटी के लिए 400 रुपये इसके अलावा करेक्शन चार्ज 500 रुपये रखा गया है। इसकी फीस का भुगतान राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
उम्र सीमा और योग्यता?
शिक्षक भर्ती में अप्लाई करने वालों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें न्यूनतम आयु- 21 साल और अधिकतम आयु- 40 साल रखी गई है। इसके अलावा नियमों के मुताबिक उम्र में छूट भी दी जाएगी। योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास डिग्री या डिप्लोमा के साथ संबंधित सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री (बीएड/डीएलएड) का होना जरूरी है। योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी यहां देखें।
कैसे करें आवेदन?
शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट पर जाएं। वहां पर सबसे ऊपर ही शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन दिखेगा। इसपर क्लिक करने पर आपके सामने नया कॉलम खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से भर दें। अगर खुद से आवेदन करने में दिक्कत आ रही है तो इसके लिए किसी पास के साइबर कैफे पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।