योगी सरकार ने RO-ARO और PCS प्री परीक्षा की तारीख घोषित की
योगी सरकार ने RO-ARO प्री और PCS प्री की परीक्षा की नई तारीख की धोषणा कर दी है। RO-ARO प्री की परीक्षा 22, 23 दिसंबर और पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होगी।
RO ARO and PCS Pre Exam date Out: लंबे समय से RO-ARO प्री और PCS प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार ने लाखों कैंडिडेट को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया है कि RO-ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। ये परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी। इसके साथ ही पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख को लेकर भी जानकारी सामने आई है। बता दें कि ये परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में ली जाएगी।
दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं
पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख के साथ सरकार ने यह भी बताया है कि ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में ली जाएंगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 7 और 8 दिसंबर को पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन कर रहा है। बता दें कि ये परीक्षा उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित की जा रही हैं।
इस परीक्षा का पहला सेशन सुबह 9:30 बजे शुरू होकर 11:30 पर खत्म होगा। वहीं इसका दूसरा सेशन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर 4:30 बजे खत्म होगा।
22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
आरओ-एआरओ (रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर ) प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी, जिसे 3 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। इसकी पहली और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 22 दिसंबर को होगी और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 23 दिसंबर को होगी ।
पहली शिफ्ट की परीक्षा 22 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर की परीक्षा उसी दिन 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 23 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी।
जानकारी मिली है कि इस बार इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख कैंडिडेट ने आवेदन किया है। नियम के अनुसार अगर किसी परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा लोग होते हैं तो वे परीक्षाएं कई शिफ्ट में कराई जाती हैं।